नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप सब लोग। आज हम आपको बताएंगे कि Google Meet Kya Hai और इसे कैसे इस्तेमाल करें। साथ ही साथ यह भी बताएंगे कि आप Google Meet Per Account Kaise Banaye और इसके Features के बारे में भी जानेंगे कि क्यों यह बाकी सबसे बेहतर है। तो चलिए शुरू करते हैं आज का रोचक विषय।
दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं आज के समय में पूरी दुनिया में सभी प्रकार के कार्य Online किए जा रहे हैं, ऐसे में सभी कर्मचारियों और लोगों को मीटिंग के साथ-साथ वीडियो कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग कॉलिंग इत्यादि करना पड़ता है।
लोगों की इन्हीं जरूरतों को देखते हुए सभी बड़ी कंपनियां एक ऐसी चीज़ को बनाने में लग गई है, जिससे लोगों को घर पर काम करने में कोई भी परेशानी ना आए और वह आसानी से वीडियो कॉलिंग और यहां तक की कई संख्या में लोगों के साथ एक ही समय में मीटिंग भी कर सकें। इसी समस्या को देखते हुए हाल ही में गूगल ने अपने एक Service की शुरुआत कर दी है, जिसका नाम है Google Meet. आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
Google Meet Kya Hai in Hindi 2020
दोस्तों Google Meet एक तरह का Video, Conference, Calling Platform App है। जिसके माध्यम से आप एक स्थान से दुनिया के किसी भी स्थान में वीडियो कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग और यहां तक कि एक ही समय में कई लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग और मीटिंग कर सकते हैं।
दोस्तों इस ऐप को गूगल की कंपनी ने बनाया है, जो कि हम सब जानते हैं कि गूगल कितनी बड़ी कंपनी है और इसके द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की Service बहुत ही अच्छी होती है। Google Meet App पूरी तरह से फ्री है। मार्केट में माना जा रहा है कि यह ऐप Zoom App से बहुत ही ज्यादा बेहतर है और उसे अच्छी चुनौती देने वाला है।
Google Meet App Zoom App से क्यों बेहतर है?
दोस्तों इसके पीछे एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारण है। जैसा कि हम सबको पता है कि Zoom App में हम 40 मिनट से ज्यादा बातें नहीं कर सकते हैं और इससे ज्यादा बातें करने के लिए हमें सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। जिसके लिए हमें पैसे देने पड़ते हैं और एक समय में हम 100 लोगों तक ही मीटिंग कर सकते हैं।
लेकिन दूसरी ओर Google Meet App पूरी तरह से फ्री है और इसमें एक समय में हम ढाई सौ से भी ज्यादा लोगों के साथ मीटिंग कर सकते हैं। साथ ही साथ इस ऐप में हम कितनी भी देर तक बात कर सकते हैं। जो कि हम सभी लोगों के लिए बहुत ही अच्छी बात है। इसीलिए मार्केट में यह ऐप Zoom App को बहुत ही अच्छी चुनौती देगा और दूसरी ओर यह गूगल का प्रोडक्ट भी है।
Google Meet App Ko Download Kaise Kare?
दोस्तों गूगल मीट एप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। अगर आप एक Android यूज़र है, तो आप प्ले स्टोर पर जाकर इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप एक iOS यूज़र है, तो आप ऐप स्टोर पर जाकर इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप का User-Interface बहुत ही अच्छा है।
Google Meet App Mai Account Kaise Banaye?
Method 1 – गूगल मीट ऐप में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपके पास Google Account होना चाहिए। जिसके पश्चात आप Google Meet App में Sign in कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Method 2 – अगर आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है, तो आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है। आप अपने फोन से बहुत ही आसानी से बिल्कुल मुफ्त में Google Account बना सकते हैं। दूसरा तरीका यह है कि आप सीधे गूगल मीट ऐप में जाकर Free Sign up भी कर सकते हैं।
Google Meet App Ko Kaise Use Kare in Hindi 2020
- दोस्तों गूगल मीट ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है आपको सबसे पहले इस ऐप को ओपन करना होगा।
- ओपन करने के बाद यह ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा, जिसको Allow कर देना है। आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह गूगल का है।
- इसके पश्चात आपको अपने गूगल अकाउंट से इस ऐप में लॉग इन कर लेना है यदि आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है तो आप इस ऐप में साइन इन कर सकते हैं।
- अब आपके सामने इस ऐप का डैशबोर्ड खुल जाएगा। जिसमें कि आपको दो ऑप्शन दिखेंगे New Meeting और Meeting Code.
- यदि आपको अपने सदस्यों के लिए कोई मीटिंग रूम बनाना है, तो आप New Meeting के ऑप्शन पर जाकर आसानी से रूम बना सकते हैं।
- यदि आप किसी मीटिंग में शामिल होना चाहते हैं और आपके पास उस मीटिंग का कोड है, तो Meeting Code में जाकर वह कोड डालकर मीटिंग में जुड़ सकते हैं।
Also Read: JioMeet App Kya Hai | How to Use JioMeet App in Hindi
Also Read: Jiomart Kya Hai in Hindi | जिओमार्ट से जुड़ी हर जानकारी
Google Meet App Features in Hindi
- दोस्तों इस ऐप को आप Android, iOS, iPad, Desktop इत्यादि में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस ऐप में बातचीत, वीडियो कॉलिंग, मीटिंग करने के लिए किसी भी प्रकार का समय प्रतिबंध नहीं दिया गया है।
- इस ऐप की मदद से आप एक ही समय में ढाई सौ लोगों को एक ही मीटिंग के रूम में जोड़ सकते हैं।
- दोस्तों इस ऐप के लेआउट को आसानी से चेंज कर सकते हैं। साथ ही इस ऐप में आप जिन लोगों को रखना चाहते हैं, उन्हें आसानी से पर्सनल ऐड कर सकते हैं।
- गूगल मीट ऐप को लोगों की जरूरतों के हिसाब से और लोगों की परेशानियों का हल करने के लिए बनाया गया है। इसका User-Interface बहुत ही अच्छा है।
हम आपको राय देंगे कि आपको इसका इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए। क्योंकि यह बिल्कुल फ्री है और बहुत ही बड़ी कंपनी गूगल का है। साथ ही साथ आए दिन इस के नए अपडेट आते रहते हैं। क्योंकि गूगल हम सबकी जरूरतों को देखते हुए इस ऐप में सुधार कर रहा है। ताकि इस्तेमाल करने वाले लोगों को कोई भी परेशानी ना आए।
दूसरी ओर Zoom App जैसा कि हम सब जानते हैं कि यह चीन का है। हाल ही में भारत सरकार ने 59 Apps को प्रति बंद कर दिया था, जो कि चीन के थे। इन पर आरोप लगा था कि यह ऐप लोगों का डाटा चुराते हैं और हमारे लिए सुरक्षित नहीं है। इसी सुरक्षा कारणों की वजह से इन्हें बैन कर दिया गया था। इसीलिए हम आपको राय दे रहे हैं कि आप को Zoom का बहिष्कार कर Google Meet App का इस्तेमाल करना चाहिए।
आपकी संतुष्टि के लिए बता दें कि गूगल मीट ऐप अमेरिका का है। क्योंकि इस ऐप को बनाने वाली कंपनी गूगल, वह अमेरिका की है। गूगल मीट ऐप पर हम आंख मूंदकर पूरा भरोसा कर सकते हैं। क्योंकि हम में से कोई भी अछूता नहीं है, सबको पता है कि गूगल कितनी बड़ी और कितनी बढ़िया कंपनी है।
Also Read: Elements App Kya Hai | Benefits of Elements App in Hindi
Also Read: Chingari App Kya Hai | How to Use Chingari App in Hindi
Conclusion
तो दोस्तों मैं आशा करता हूं आपको हमारा आज का यह Google Meet Kya Hai in Hindi 2020 विषय अच्छा लगा होगा. साथ ही साथ जिसमें हमने आपको यह भी बताया है कि इस ऐप का इस्तेमाल हम कैसे कर सकते हैं और इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
साथ में हमने आपको इस ऐप की विशेषताएं भी बताई हैं। कृपया करके आप इस विषय को अपने मित्रों और परिवार वालों के साथ शेयर जरूर करें। ताकि उन्हें भी इस नए ऐप के बारे में पता चल सके और वह इसका लाभ उठा सकें। हम सबको पता है कि गूगल कितनी बड़ी कंपनी है और यह ऐप गूगल का ही है। गूगल मीट भविष्य में इस तरह के सभी ऐप को चुनौती देकर सबसे आगे जाने वाला है।
दोस्तों हम Technology और Blogging से संबंधित ऐसी ही रोचक जानकारी आपके लिए लेकर आते रहते हैं. कृपया आप अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखें. आप आज ही हमारे साथ पूरी तरह से जुड़ सकते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में. आप हमारे ब्लॉग को ईमेल के माध्यम से सब्सक्राइब कर ले. हम ऐसे ही हेल्प फुल जानकारी अपने ब्लॉग पर शेयर करते हैं ताकि हमारे दर्शकों को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े और उन्हें अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके.
I’m really enjoying the design and layout of your site. It’s a very easy on the eyes which makes it much more pleasant for me to come here and visit more
often. Did you hire out a designer to create your theme?
Great work!
It’s going to be finish of mkne day, excelt
before ending I am reading this great article to
increase my know-how.
Its like you learn my mind! You appear to understand a lot about this,
like you wrote the guide in it or something. I feel that you just
can do with some % to force thee message house a bit, but oher than that, this is wonderful blog.
A great read. I’ll definitely be back.
I truly love your blog.. Pleasant colors & theme. Did you
develop this site yourself? Please reply back as I’m wanting to create my very own blog and would love to know where you got this from or what the theme is called.
Kudos!