EWS Full Form In Hindi | EWS का मतलब क्या होता है?

Author: Amresh Mishra | 2 वर्ष पहले

EWS Full Form In Hindi : सामान्य तौर पर कई ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है। जिसकी फुल फॉर्म अधिकतर लोगों को पता नहीं होती है। EWS शब्द का प्रयोग शिक्षा के क्षेत्र में मुख्य रूप से होता है। लेकिन ज्यादातर लोगों को EWS का पूरा नाम क्या होता है। इसके बारे में जानकारी नहीं है। आज के आर्टिकल में हम आपको EWS Full Form In Hindi के बारे में डिटेल में जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

EWS Full Form In Hindi

EWS क्या होता है | EWS Kya Hota Hai

EWS श्रेणी बनाई गई है। जिसके माध्यम से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले विद्यार्थियों को और कम जमीन या संपत्ति वाले विद्यार्थियों को इस श्रेणी में रखा जाता है और इस श्रेणी से संबंध रखने वाले विद्यार्थियों को कई प्रकार की सरकारी भर्तियों के होने वाले एग्जाम में विशेष प्रकार की छूट प्रदान करवाई जाती है। EWS के माध्यम से सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य सभी जाति वर्ग के विद्यार्थियों को छूट मिलती है।

EWS के माध्यम से जिस विद्यार्थी के पारिवारिक काफी कम है यानी कि ₹800000 से कम है और 5 एकड़ से कम जमीन होने की स्थिति में भी उस विद्यार्थी को ईडब्ल्यूएस की श्रेणी में रखा जाता है। इसके अलावा किसी विद्यार्थी के पास जमीन नहीं है। परंतु 1000 स्क्वायर फीट से बड़ा घर है तो उसे ईडब्ल्यूएस श्रेणी में नहीं रखा जाता है। ईडब्ल्यूएस की श्रेणी के लिए 1000 स्क्वायर फीट से कम का मकान होना जरूरी है


EWS वाले विद्यार्थियों को आर्थिक रुप से कमजोर मानकर उन्हें आरक्षण का लाभ लिया जाता है। ईडब्ल्यूएस श्रेणी सरकार के द्वारा बनाई गई है। इस प्राणी को बनाने का उद्देश्य सभी प्रकार के जाति वर्ग से संबंध रखने वाले आर्थिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों को छूट प्रदान करवाना है।ईडब्ल्यूएस का मुख्य फायदा आवेदन फीस में विद्यार्थियों को मिलता है। इसके अलावा मेरिट में भी एक या दो नंबर की छूट मिल जाती है।

EWS Full Form | EWS का पूरा नाम

  • EWS Full form in English : Economically Weaker Section
  • EWS Full form in hindi : आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन)

यह भी पढ़े :

EWS Certificate बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज | EWS Certificate Banane Ke Liye Jaruri Document

यह डिब्बे सर्टिफिकेट बनाने के लिए उम्मीदवार को कई प्रकार के दस्तावेज को आवेदन फॉर्म के साथ लगाना होता है। उसी दस्तावेज के आधार पर आपको ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र दिया जाता है। ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज के बारे में जानकारी नीचे कुछ इस प्रकार से प्रदान करवाई गई है :

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • स्व-घोषणा पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड

EWS प्रमाण पत्र कौन बनवा सकता है?

EWS Certificate बनाने के लिए कुछ मापदंड सरकार के द्वारा निर्धारित किए गए हैं,जो कुछ इस प्रकार से हैः

  • विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय ₹800000 से कम होना अनिवार्य है।
  • विद्यार्थी के परिवार के पास 5 एकड़ से कम जमीन होना अनिवार्य है।
  • विद्यार्थी का मकान 1000 स्क्वायर फीट से कम होना जरूरी है।
  • बीपीएल कार्ड धारकों को ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट मुख्य तौर पर प्रदान करवाया जाता है।

EWS Certificate कैसे बनवाएं?

EWS Certificate बनाने के लिए उम्मीदवार को नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करना होता है। इन चरणों को फॉलो करते हुए उम्मीदवार EWS का Certificate बना सकता हैः

  1. EWS Certificate बनाने वाले उम्मीदवार को सबसे पहले ईडब्ल्यूएस का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा।
  2. उसके बाद ईडब्ल्यूएस के आवेदन फॉर्म के साथ अन्य प्रकार के संबंधित दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी तहसील में संपर्क करना होगा।
  3. जब आप दस्तावेज के साथ ईडब्ल्यूएस का आवेदन फॉर्म तहसील में जमा करवा देते हैं, तो उसके बाद आप के दस्तावेज का सत्यापन होता है।
  4. दस्तावेज सत्यापन हो जाने के पश्चात आपको ईडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट दे दिया जाता है।

EWS Full Form In Hindi

यह भी पढ़े :

निष्कर्ष

EWS शब्द का प्रयोग मुख्य तौर पर हमारे आस पास होता रहता है। लेकिन कई लोगों को EWS का पूरा नाम क्या होता है। इसके बारे में जानकारी नहीं है आज के आर्टिकल में हमने आपको EWS का पूरा नाम क्या होता है। (EWS Full Form In Hindi) इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी है।

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

Leave a Comment